अजब गजब: दिल्ली का यह मंदिर है बेहद अद्भुत, पाकिस्तान में बनाई गई मूर्तियों को किया है स्थापति, श्रद्धालुओं का उमड़ता है सैलाब
- दिल्ली का सबसे अनोखा मंदिर
- पाकिस्तान से लाई गई है मूर्तियां
- दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी है भीड़
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में प्राचीन काल में हिंदू देवी देवाताओं के कई मंदिर आज भी मौजूद है। हालांकि, जब बात लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर की आती है, तो ज्यादातर लोग छतरपुर के मंदिर में दर्शन करने जाते हैं। बता दें, लक्षमी नारायाण मंदिर काफी सालों पुराना है और इस मंदिर की बनावट बेहद खास है। इसके अलावा मंदिर का इतिहास भी काफी रोचक है। इस मंदिर की मूर्तियों को दिल्ली या किसी अन्य राज्य में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में तैयार किया गया है।
लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर की बनावट
लक्ष्मी नारायण भगवान का यह मंदिर साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित है। जहां आरती का आनंद लेने के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्र चित्रा के मुताबिक 8 नवंबर 1955 को इस मंदिर की नींव रखी गई थी. उन्होंने आगे बताया कि यह मंदिर स्थानीय लोगों ने मिलकर बनाया था। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि इसका ऊपरी हिस्सा बिरला मंदिर की शैली और निचे का हिस्सा साउथ दिल्ली के मंदिरों के डिजाइन की तरह बनाया गया है।
मूर्ति की खासियत
इस मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति बाकी सभी मूर्तियों से बिलकुल अलग और पुरानी है। इस मंदिर की मूर्ति पाक्सितान के कराची के खुद्दी नामक गांव से लाई गई थी। इस मंदिर को स्थापित एक मंहत ने भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय भारत लाकर किया था। यही एक वजह है कि यह मू्र्ति बाकि मू्र्ति से काफी अलग है। बाकी बनी गई इस मंदिर मे भगवान की मूर्तियां राजस्थान के जयपुर के कलाकारों द्वारा बनवाई गई थी।
कितने बजे खुलता है मंदिर
इस मंदिर का समय सुबह 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे रहता है। इसके बाद शाम में यह 4:00 बजे से रात 9:30 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है। यहां जाने के लिए मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से जाना होता है।
Created On :   23 July 2024 12:40 AM IST